अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने बिना डाइटिंग-जिम के घटाया अपना वजन, जानें कैसे

10 July 2025 

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है उसे देख हर कोई हैरान है.

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

अंशुला ने अपना वजन कम करने के लिए न कोई स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी और न ही ज्यादा वर्कआउट किया था. बस अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए थे.

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

तो आइए जानते हैं अंशुला की उन आदतों के बारे में जिनकी मदद से उन्होंने अपना वजन कम किया था.

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

अंशुला सुबह के नाश्ते में एक अंडा और एक टोस्ट, ब्लैक कॉफी और आधा एवोकाडो लेती हैं. नाश्ते के बाद, वो एक और कप ब्लैक कॉफी लेती थीं.

ब्रेकफास्ट

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

लंच में अंशुला 1-2 रागी की रोटियां, 100-150 ग्राम बोनलेस चिकन और एक बड़ी कटोरी सब्जी खाती थीं. 

लंच

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

अंशुला डिनर में आमतौर पर भुने हुए चिकन या तंदूरी चिकन के साथ ग्रिल्ड सब्ज़ियां या भारतीय शैली में पके हुए बोनलेस चिकन के साथ रागी रोटियां लेना पसंद करती थीं.

डिनर

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

अंशुला की वर्कआउट की बात करें तो वो हफ्ते में 4 दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करती थीं और 1-2 दिन कार्डियो वर्कआउट करती थीं.

अंशुला की वर्कआउट रूटीन

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

अंशुला का कहना है कि जब उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू किया था तो शुरुआत में कई सारे सवाल थे, खुद पर डाउट था. 

Credit: Instagram/Anshula Kapoor

लेकिन जब उन्होंने खुद पर काम करना शुरू किया तो सब दूर होते गए और वो 2 साल से लगातार खुद पर काम कर रही हैं.

Credit: Instagram/Anshula Kapoor