Screenshot 2024 08 21 114307

एंग्जाइटी में कम हो जाता है कॉन्फिडेंस, तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

AT SVG latest 1

22 August 2024

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114301

आज के समय में एंग्जाइटी बेहद कॉमन हो गई है. किसी को ये समस्या बचपन से होती है तो किसी को बड़े होकर परेशान करती है. हालांकि, ये हर वक्त नहीं होती.

Mental Health

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114253

इसके साथ ही एंग्जाइटी हमारा कॉन्फिडेंस लेवल डाउन कर देती है. एंग्जाइटी के हिट करने पर हो सकता है कि आप कुछ बोल न पाएं या आपकी आवाज कांपने लगे और हार्ट बीट बढ़ जाए.

Confidence Down

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114247

अगर आपको ऐसा कुछ महसूस हो तो उस समय आराम के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. हालांकि, एंग्जाइटी से पूरी तरह निजात पाने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट की जरूरत हो सकती है.

Anxiety Tips

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114242

एंग्जाइटी हिट करने पर शांत जगह पर जाएं और लंबी सांस लें, बेहतर लगे तो आंखें बंद कर लें. ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें, इससे बेहतर महसूस होता है.

ब्रीदिंग एक्सरसाइज

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114235

एंग्जाइटी हिट करने पर बॉडी ढीली पड़ने लगती है, इसके लिए जरूरी है कि आप बॉडी को मूव करें. जैसे-छोटी वॉक करें. या हल्का वर्कआउट कर लें.

बॉडी मूवमेंट

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114229

कोल्ड शावर लेने से भी एंग्जाइटी से राहत मिलती है. ये तुरंत आपकी बॉडी के तापमान को नॉर्मल करता है और बॉडी में बढ़ी हलचल को शांत करता है.

कोल्ड शॉवर

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114217

आपको जो बात परेशान कर रही है, उसे किसी अपने के साथ शेयर करें. शेयर करने से स्ट्रेस कम होताा है और एंग्जाइटी से राहत मिलती है.

किसी से बात करें

Credit: Freepik

Screenshot 2024 08 21 114223

जो बात परेशान कर रही है, उसके बारे में सोचने से बचें और दिमाग को दूसरी जगह लगाने की कोशिश करें. माइंड डाइवर्ट करने से एंग्जाइटी से राहत मिलती है.

माइंड डाइवर्ट

Credit: Freepik