20th December 2021 By: Pragya Kashyap

लिवर को रखना है दुरुस्त तो रोज पानी में मिलाकर पिएं बस ये एक चीज

लिवर शरीर से खून को साफ करता है और बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है.

PC:Getty Images

आजकल के समय में गलत खानपान की आदतें लिवर पर बुरा असर डाल रही हैं.

PC:Getty Images

लिवर को हेल्दी रखने के लिए अजवाइन बेहद असरदार साबित होती है.

PC:Getty Images

औषधीय गुणों से भरपूर अजवाइन में कई बायोऐक्टिव कंपाउंड्स होते हैं. 

PC:Getty Images

अजवाइन को पानी में उबालकर पीने से लिवर की कई बीमारियां दूर होती हैं.

PC:Getty Images

शराब की वजह से अक्सर लिवर की परेशानियां बढ़ने लगती हैं जिससे यह पानी आपको निजात दिला सकता है. 

PC:Getty Images

अजवाइन का पानी शराब की लत से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

PC:Getty Images

यह पानी शरीर की पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है.

PC:Getty Images

अजवाइन का पानी लिवर के साथ ही पाचन तंत्र को भी अच्छा रखता है.

PC:Getty Images