फेमस सिंगर अदनान सामी का वजन कभी 220 किलो हुआ करता था
Pic Credit: Gettyकुछ साल पहले उन्होंने लाइफस्टाइल को बदल कर 130 किलो वजन कम किया
Pic Credit: IGएक इंटरव्यू के दौरान अदनान शामी ने अपनी डाइट चार्ट शेयर की है
Pic Credit: IGअदनान सामी ने बताया कि उनके दिन की शुरुआत एक कप शुगर फ्री चाय से होती है
Pic Credit: IGलंच में अदनान वेज सलाद और कुछ मछली खाना पसंद करते हैं
Pic Credit: IGरात के खाने में चावल या रोटी के बिना सादा उबली दाल या चिकन होता है
Pic Credit: IGस्नैक्स के तौर पर अदनान सामी घर में बने सिंपल पॉपकॉर्न खाते हैं
Pic Credit: IGअदनान सामी ड्रिंक के रूप में केवल शुगर फ्री ड्रिंक ही पीना पसंद करते हैं
Pic Credit: IGफेमस सिंगर अदनान सामी 'मुझको भी तू लिफ्ट करा दे' गाने से लोकप्रियता हासिल की थी
Pic Credit: IG