05 July 2025
By: Aajtak.in
भारतीय पुरानी परंपराओं को फॉलो करते हुए बच्चों को काजल लगाते हैं. न्यू बॉर्न को बुरी नजर से बचाने और उसकी आंखों को हेल्दी रखने के लिए काजल लगाया जाता है.
Credit: AI
पिछले कई दशकों से ऐसा ही होता आ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो काजल आप अपने बच्चे को आखों के पोषण के लिए लगा रहे हैं वो उसकी आंखों की रोशनी छीन सकता है?
Credit: AI
अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, डॉक्टर्स के अनुसार, बाजार में मिलने वाला काजल आपके न्यू बॉर्न बच्चे की आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक है.
Credit: AI
एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स कहते हैं कि काजल में जहरीली मात्रा में सीसा यानी लेड\लीड होता है, जो आंखों के साथ ही बच्चों के शरीर के बाकी हिस्सों पर भी असर डालता है.
Credit: AI
काजल बच्चों में दिमाग, बोन मैरो और किडनी से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है. यहां तक कि इससे आपका बच्चा कोमा में भी जा सकता है.
Credit: AI
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि लीड में मौजूद पॉइजन के कारण आपके बच्चे को एनीमिया, दौरे पड़ने की समस्या भी हो सकती है.
Credit: AI
अगर आप बच्चों की आंखों में काजल डालते हैं, तो उनकी आंखों में पानी आने की समस्या, खुजली और यहां तक कि एलर्जी भी हो सकती है.
Credit: AI
जब नहाने के दौरान काजल धुल जाता है, तो यह आंखों और नाक के बीच के छोटे छिद्र से होकर गुजर सकता है. अगर ऐसा होता है तो छिद्र ब्लॉक हो सकता है, जो आंखों में इनफेक्शन का कारण बनता है.
Credit: AI
लंबे समय तक या बार-बार काजल लगाने से बच्चे की आंखों में दर्द और परेशानी हो सकती है. अगर केस बिगड़ जाता है, तो आपके बच्चे की आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ सकता है.
Credit: AI