22 AUG 2025
Photo: AI-generated
पेट फूलने से लेकर कब्ज तक, लाखों लोग पाचन संबंधी समस्याओं से जूझते हैं. ये परेशानी बहुत ज्यादा हो सकती है.
Photo: AI-generated
एम्स, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने पेट की हर समस्या की परेशानी के लिए 7 ड्रिंक्स के बारे में बताया है.
Photo: Instagram/@doctor.sethi
डॉ. सौरभ सेठी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इन 7 ड्रिंक्स के बारे में उन्होंने सभी को बताया है.
Photo: Instagram/@doctor.sethi
अदरक की चाय के लोग काफी शौकिन होते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि ये अपच के लिए बहुत गुणकारी होती है. अदरक की चाय पीने से डाइजेशन में सुधार होता है और इससे सूजन भी कम होती है.
Photo: AI-generated
अगर आपको कब्ज की शिकायत रहती है तो आपको आलूबुखारे का जूस पीना चाहिए, इसमें सोर्बिटोल नाम की नेचुरल शुगर अल्कोहल होता है. जो बिना पचे आंत से होकर पानी को कोलन में खींचता है.
Photo: AI-generated
पेट में सूजन होने पर आप पुदीने की चाय का पी सकते हैं, इसे पीने से पेट फूलने और सूजन की दिक्कत कम होती है. ये चाय आंतों की ऐंठन से भी राहत दिलाती हैं.
Photo: AI-generated
नारियल पानी पीने से दस्त की दिक्कत में आराम आता है, क्योंकि इसे पीने से बॉडी में पानी की कमी होती है. पोटेशियम और सोडियम का भी ये एक बेहतरीन सोर्स है.
Photo: AI-generated
फैटी लिवर के लिए ब्लैक कॉफी रामबाण है, इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की वजह से ये फैटी लिवर को कम करने में मदद करती है.
Photo: AI-generated
आंत माइक्रोबायोम को ठीक करने के लिए आप अपनी डाइट में केफिर या छाछ को शामिल कर कर लीजिए. छाछ से ज्यादा केफिर फायदेमंद है, इसमें बैक्टीरिया और यीस्ट के 30 तक स्ट्रेन होते हैं, जबकि छाछ में 1 से 2 ही होते हैं.
Photo: AI-generated