हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 6 ड्रिंक्स, कम होने लगेगा BP

By Aajtak.in

आज के समय में बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं में भी ब्लड प्रेशर की समस्या आम हो गई है. 

इसका एक मुख्य कारण डेली लाइफ में बढ़ता तनाव और खराब लाइफस्टाइल है. 

ऐसे में कुछ ड्रिंक्स हैं, जिनके सेवन से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है. 

इलेक्ट्रोलाइट्स और पोटेशियम से भरपूर नारियल पानी ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है.

नारियल पानी

केला पोटेशियम का पावरहाउस माना जाता है जो ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है. इसका मिल्कशेक बनाकर पिया जा सकता है.

मिल्कशेक

टमाटर में लाइकोपाइन होता है जो ब्लड प्रेशर के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद करता है.

टमाटर का सूप 

कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर छाछ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखती है. यह वजन घटाने में भी मददगार है.

छाछ

अनार में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह जियोटेंसिन कनवर्टिंग एंजाइम के स्तर को कम कर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है.

अनार का जूस

चुकंदर में नाइट्रेट पाया जाता है जो शरीर में ब्लड के प्रवाह को बेहतर करता है. 

चुकंदर का जूस

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी डाइट को फॉलो करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें.