सावधान! आपकी रोजाना की ये 6 आदतें किडनी को कर रही हैं बर्बाद! आज से ही सुधार लें

4 Aug. 2025

Photo: AI

किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है, जो खून साफ करने और शरीर से गंदगी (टॉक्सिन्स) बाहर निकालने तक का काम करती है. साथ ही यह पानी और नमक का बैलेंस भी बनाए रखती है.

Photo: AI

लेकिन कई बार हम रोजमर्रा की कुछ आदतों से अनजाने में ही अपनी किडनी को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं. अगर समय रहते इन आदतों पर ध्यान न दिया गया, तो आगे चलकर किडनी फेलियर जैसी बड़ी बीमारी का खतरा हो सकता है.

Photo: AI

तो चलिए जानते हैं कि कौन-सी आदतें आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा रही हैं

Photo: AI

बार-बार पेनकिलर लेना आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. खासकर बिना डॉक्टर की सलाह के लंबे समय तक दर्द की दवा जैसे आईबुप्रोफेन या एस्पिरिन लेने से किडनी पर बुरा असर पड़ता है. हमेशा सही मात्रा में और जरूरत पड़ने पर ही पेनकिलर लें.

ज्यादा पेनकिलर लेना

Photo: AI

ज्यादा नमक और चीनी खाना किडनी के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ज्यादा नमक से ब्लड प्रेशर बढ़ता है जो किडनी की बीमारी का बड़ा कारण है. वहीं ज्यादा चीनी मोटापा और डायबिटीज की वजह बनती है.

ज्यादा नमक और चीनी खाना

Photo: AI

अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स जैसे पैकेट वाला खाना, नमकीन और रेडी-टू-ईट चीजें नमक, चीनी, खराब फैट और केमिकल से भरी होती हैं. एक स्टडी के मुताबिक, ऐसे खाने से किडनी की बीमारी का खतरा 24% तक बढ़ जाता है.

प्रोसेस्ड फूड्स

Photo: Freepik

डिहाइड्रेशन के कारण किडनी ठीक से शरीर को डिटॉक्स नहीं कर पाती और इससे किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है. इसलिए रोज 6 से 8 गिलास पानी जरूर पिएं.

पानी न पीना

Photo: AI

नींद के दौरान किडनी खुद को ठीक करती है और शरीर में पानी का बैलेंस बनाए रखती है. अगर नींद पूरी नहीं होती तो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती. इसलिए रोज 7–8 घंटे की नींद जरूर लें.

नींद की कमी

Photo: AI

अल्कोहल और स्मोकिंग दोनों ही किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. शराब से शरीर में पानी की कमी होती है और ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जबकि धूम्रपान से किडनी तक खून का बहाव कम हो जाता है.

अल्कोहल और स्मोकिंग

Photo: AI