वजन घटाने के लिए नहीं मिल रहा समय? अपनाएं ये 30-30-30 फॉर्मूला

17 June 2025

By: Aajtak.in

क्या आप उनमें से हैं जो घंटों ऑफिस में बैठकर डेस्क पर काम करते हैं और जबतक आपका काम खत्म नहीं होता आप हिलते भी नहीं हैं. तो आप खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए 30-30-30 फॉर्मूला अपना सकते हैं.

Credit: Freepik

यह वजन घटाने और फिट रहने का सबसे आसान और बेहतर तरीका है, उन लोगों के लिए जिन्हें वर्कआउट और डाइट प्लान फॉलों करना मुश्किल लगता है पर खुद को हेल्दी और फिट रखना है.

Credit: Freepik

30-30-30 फॉर्मूला को आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपको जागने के 30 मिनट के अंदर 30 ग्राम प्रोटीन खाना हैं और फिर 30 मिनट तक कोई फिजिकल एक्टिविटी करनी है. बस हो गया आपका काम.

30-30-30 फॉर्मूला क्या है ?

Credit: Freepik

30-30-30 फॉर्मूला से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा, ब्लड शुगर स्टेबल रहेगा और फैट तेजी से बर्न होगा.

Credit: Freepik

जहां आज के दौर में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत कार्बोहाइड्रेट (टोस्ट, अनाज, चाय बिस्किट आदि) से करते हैं, जिसके कारण ब्लड शुगर बढ़ जाता है, शरीर में एनर्जी नहीं रहती और फैट भी बर्न नहीं होता.

30 ग्राम प्रोटीन ही क्यों

Credit: Freepik

तो वहीं, दूसरी और अगर आप अपने दिन की शुरुआत 30 ग्राम प्रोटीन (अंडे, थोड़ा ग्रीक आदि) से करते हैं तो आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

Credit: Freepik

इतना ही नहीं सुबह नाश्ते में प्रोटीन लेने से मसल्स बनते हैं, शरीर में लंबे समय तक एनर्जी बनी रहती है और मूड भी अच्छा रहता है.

Credit: Freepik

30 मिनट के फिजिकल एक्टिविटी में आप अपने पसंद का कोई भी एक्टिविटी चुन सकते हैं. इसमें आप तेज चल सकते हैं, रनिंग या जॉगिंग कर सकते हैं.

30 मिनट फिजिकल एक्टिविटी

Credit: Freepik

इससे आपका शरीर एक्टिव रहेगा, ब्लड शुगर स्टेबल रहेगा, मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा, डाइजेशन बेहतर होगा और दिन भर शरीर में एनर्जी बनी रहेगी.

Credit: Freepik