तुरंत बाहर फेंके बेडरूम में रखी ये 3 चीजें, बिगाड़ रही हैं सेहत, लिवर डॉक्टर ने दी चेतावनी!

12 Aug 2025

Photo: AI Generated

क्या आपने कभी सोचा है आपका बेडरूम भी आपके बीमार होने की वजह बन सकता है? अगर नहीं तो अब सोचने का वक्त आ गया है.

Photo: AI Generated

दरअसल, लिवर और पेट के स्पेशलिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने बेडरूम में रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है, जो उसे बीमारियों घर बनाती हैं.

Photo: AI Generated

डॉ. सेठी कहते हैं कि बेडरूम में कुछ ऐसी चीजें हो सकती हैं जो धीरे-धीरे आपकी सेहत खराब कर रही हैं. 

Photo: Instagram/@doctor.sethi

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने 3 चीजों को तुरंत बेडरूम से बाहर फेंकने की सलाह दी है. ये चीजें कौन सी हैं? चलिए जानते हैं. 

Photo: Instagram/@doctor.sethi

1. पुराने तकिए: तकियों पर समय के साथ धूल, पसीना और एलर्जी पैदा करने वाले तत्व जमा हो जाते हैं. ये एलर्जी, स्किन संबंधी समस्याएं या सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकते हैं.

Photo: AI Generated

ऐसे में डॉ. सेठी कहते हैं कि अगर आपका तकिया 1-2 साल से ज्यादा पुराना है, तो बेहतर नींद और सफाई के लिए इसे तुरंत बदल लें.

Photo: AI Generated

2. सिंथेटिक एयर फ्रेशनर: ज्यादातर सिंथेटिक एयर फ्रेशनर आपके बेडरूम को बेशक खुशबूदार बनाते हैं, लेकिन ये फथलेट्स और VOCs जैसे हानिकारक केमिकल्स भी छोड़ते हैं. 

Photo: AI Generated

ये अस्थमा, सांस लेने में तकलीफ, हार्मोन संबंधी समस्याओं और रिप्रोडक्शन संबंधी समस्याओं का कारण बनते हैं. एक स्टडी में पाया गया कि 86% एयर फ्रेशनर में फथलेट्स होते हैं.

Photo: AI Generated

3. घिसे हुए गद्दे: 7-10 साल से ज्यादा पुराना गद्दा पीठ दर्द, खराब पॉश्चर और खराब नींद का कारण बन सकता है. ऐसे में डॉ.सेठी इसे बदलने की सलाह देते हैं. इससे आपकी नींद बेहतर हो सकती है और दिक्कतें कम हो सकती है.

Photo: AI Generated