11 Aug 2025
Photo: Ai Generated
जो बिमारियां कुछ समय पहले तक रेयरली ही किसी को होती थीं वो आज कल बहुत आम हो गई हैं. इन्हीं में से एक लिवर फेलियर है.
Photo: AI Generated
आज कल की बिगड़ी लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते ज्यादातर लोगों में लिवर की समस्या देखी जा रही है. इसी क्रम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
Photo: AI Generated
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कई लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में, डॉ. अदितिज धमीजा बता रहे हैं कि ब्यूटी पार्लर में जाकर आइब्रो/थ्रेडिंग कराना 28 साल की एक महिला के लिवर फेल होने का कारण बन गया.
Photo: AI Generated
उन्होंने कहा, 'महिला अपनी आइब्रो कराने गई थी, लेकिन लिवर फेल होने की शिकायत लेकर वापस आई.' उनके अनुसार, महिला जब अस्पताल पहुंची तो उसे थकान और मतली की शिकायत थी. इसके साथ ही उसकी आंखें भी बुरी तरह पीली हो रही थीं.
Photo: Instagram/@drdhamija
जब उसके टेस्ट किए गए तो उससे पता चला कि उसका लिवर बुरी तरह डैमेज हो गया था. डॉ. धमीजा का कहना है कि उसका लिवर शराब या दवाओं की वजह से नहीं, बल्कि पार्लर जाने की वजह से डैमेज हुआ था.
Photo: AI Generated
अब आपके मन में सवाल जरूर आएगा कि पार्लर में कराई गई थ्रेडिंग का लिवर फेलियर से क्या ताल्लुक है? तो इसका जवाब ये है कि थ्रेडिंग में इस्तेमाल किया गया सामान पहले भी इस्तेमाल किया जा चुका था, जिससे उसकी स्किन पर छोटे-छोटे कट लग गए.
Photo: AI Generated
डॉ. धमीजा कहते हैं कि हो सकता है थ्रेडिंग के दौरान लगे कट्स के जरिए हेपेटाइटिस बी या सी के वायरस उसके शरीर में चले गए हों. ये वायरस धीरे-धीरे लिवर को खराब कर सकते हैं.
Photo: AI Generated
हालांकि, अन्य हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि थ्रेडिंग से सीधे तौर पर लिवर फेलियर नहीं होता. लेकिन अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो इससे हेपेटाइटिस इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.
Photo: AI Generated
डॉक्टर्स कहते हैं हेपेटाइटिस बी और सी इंफेक्टेड ब्लड के जरिए फैलते हैं. थ्रेडिंग के दौरान एक छोटा सा घाव भी आपके शरीर में वायरस की एंट्री का कारण बन सकता है. अगर धागा, हाथ या टूल इंफेक्टेड हैं, तो इंफेक्शन फैल सकता है.
Photo: AI Generated
हेपेटाइटिस का इलाज न कराने पर यह धीरे-धीरे लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है और कुछ मामलों में सिरोसिस या लिवर फेलियर का कारण बन सकता है.
Photo: Freepik