09 July 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम पिछले साल 10 मई को बेटे वेदाविद की मां बनी थीं. उनका बेटा एक साल का हो चुका है और एक्ट्रेस भी 365 दिनों फैट टू फिट हो चुकी हैं.
Credit: Instagram/@yamigautam
यामी गौतम ने अपने आपको एकदम फिट कर लिया है. अब सवाल ये है कि आखिर यामी गौतम बेटे के जन्म के एक साल के अंदर ही फैट-टू-फिट कैसे हो गईं?
Credit: Instagram/@yamigautam
अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो बता दें एक्ट्रेस ने खुद रिवील किया कि वह क्या खाकर फिट और एक्टिव हैं.
Credit: Instagram/@yamigautam
यामी ने बताया कि वह पोस्ट वर्कआउट रोजाना 'पंजीरी लड्डू' खाती हैं, जो उनकी बहन सुरीली खुद बनाती हैं. ये किसी भी न्यू मॉम के लिए एक हेल्दी और गुणकारी ट्रीट हो साबित हो सकता है.
Credit: Instagram/@yamigautam
चलिए जानते हैं 'पंजीरी लड्डू' कैसे बनाया जाता है और इसे खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
Credit: Instagram/@yamigautam
'पंजीरी लड्डू' में आपको प्रोटीन, फॉस्फोरस, आयरन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. ये फाइबर और हेल्दी फैट्स से भी भरपूर होता है.
Credit: Instagram/@yamigautam
दरअसल, 'पंजीरी लड्डू' को आटे (गेहूं), घी, ड्राई फ्रूट्स, गुड़ और खजूर से बनाया जाता है. ये बात ध्यान रखिए कि इसे हेल्दी बनाने के लिए आप चीनी की जगह गुड़ या खजूर ही डालें और घी कम डालें.
Credit: Instagram/@yamigautam
इसमें डाले जाने वाले ड्राई फ्रूट्स से आपको कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करता है और आपको पूरे दिन एनर्जीफुल रखता है.
Credit: Instagram/@yamigautam
'पंजीरी लड्डू' में आटा और ड्राई फ्रूट्स होते हैं, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं और आपको ओवर इटिंग से बचा सकते हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि आप आसानी से वेट लॉस कर सकते हैं.
Credit: Instagram/@yamigautam
कितने पंजीरी लड्डू खाने चाहिए? 'पंजीरी लड्डू' हेल्दी होती हैं, लेकिन इन्हें ज्यादा खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. इसलिए आपको दिन में 1 सिर्फ ही लड्डू खाना चाहिए.
Credit: Instagram/@yamigautam