शराब की महज एक बोतल की कीमत करोड़ों में! एक बार यह सुनने में बेहद अजीब लगे लेकिन यह सच है.
इस दुर्लभ किस्म की व्हिस्की को खरीदने के लिए लोग बोलियां लगाते हैं और ज्यादा से ज्यादा कीमत देकर इसे हासिल करना चाहते हैं.
यहां बात हो रही जापानी व्हिस्की यामाज़ाकी-55 की. इसके नाम में जुड़े 55 का अर्थ है कि इसे तैयार करने में 55 साल या उससे ज्यादा वक्त लगा है.
एक नीलामी में यामाज़ाकी की 750 एमएल बोतल की अधिकतम बोली 780,000 डॉलर यानी करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये लगाई गई.
यामाज़ाकी-55 जापान में तैयार आज तक की सबसे पुरानी और महंगी व्हिस्की है. इसे बनाने वाली कंपनी का नाम बीम संटोरी है.
2020 में यह व्हिस्की पहली बार लॉन्च की गई. उस वक्त इसकी सिर्फ 100 बोतलें ही लॉटरी सिस्टम के जरिए जापानी बाजार में उपलब्ध कराई गईं.
बाकी दुनिया के लिए 2021 में 100 बोतलें और तैयार की गईं. इस व्हिस्की को कुछ महंगे सिंगल मॉल्ट्स से तैयार किया गया है.
इसके महंगे होने की एक वजह यह है कि यह दुनिया में सीमित मात्रा में उपलब्ध है. इसे 200 साल पुरानी लकड़ी के पीपों में स्टोर करके तैयार किया जाता है.
इस व्हिस्की की बोतल भी एक खास किस्म के बॉक्स में आती है. इस बॉक्स को भी जापानी मिज़ुनारा लकड़ी से ही बनाया जाता है.