6.5 करोड़ की एक बोतल व्हिस्की! जानें  इसकी खूबियां 

8 March, 2022

शराब की महज एक बोतल की कीमत करोड़ों में! एक बार यह सुनने में बेहद अजीब लगे लेकिन यह सच है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस दुर्लभ किस्म की व्हिस्की को खरीदने के लिए लोग बोलियां लगाते हैं और ज्यादा से ज्यादा कीमत देकर इसे हासिल करना चाहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यहां बात हो रही जापानी व्हिस्की यामाज़ाकी-55 की. इसके नाम में जुड़े 55 का अर्थ है कि इसे तैयार करने में 55 साल या उससे ज्यादा वक्त लगा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक नीलामी में यामाज़ाकी की 750 एमएल बोतल की अधिकतम बोली 780,000 डॉलर यानी करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये लगाई गई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यामाज़ाकी-55 जापान में तैयार आज तक की सबसे पुरानी और महंगी व्हिस्की है. इसे बनाने वाली कंपनी का नाम बीम संटोरी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

2020 में यह व्हिस्की पहली बार लॉन्च की गई. उस वक्त इसकी सिर्फ 100 बोतलें ही लॉटरी सिस्टम के जरिए जापानी बाजार में उपलब्ध कराई गईं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बाकी दुनिया के लिए 2021 में 100 बोतलें और तैयार की गईं. इस व्हिस्की को कुछ महंगे सिंगल मॉल्ट्स से तैयार किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके महंगे होने की एक वजह यह है कि यह दुनिया में सीमित मात्रा में उपलब्ध है. इसे 200 साल पुरानी लकड़ी के पीपों में स्टोर करके तैयार किया जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस व्हिस्की की बोतल भी एक खास किस्म के बॉक्स में आती है. इस बॉक्स को भी जापानी मिज़ुनारा लकड़ी से ही बनाया जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram