By aajtak.in
20 May 2023
मई महीने के तीसरे शनिवार को विश्व व्हिस्की डे के रूप में मनाया जाता है. इसे सबसे पहले साल 2012 में मनाया गया था.
आज मई का तीसरा शनिवार है और विश्व व्हिस्की डे भी. इस मौके पर आज हम आपको उस व्हिस्की की कहानी बता रहे हैं जिसका दीवाना बॉलीवुड भी है.
बॉलीवुड और जॉनी वॉकर व्हिस्की का रिश्ता बहुत पुराना है. जॉनी वॉकर पर्दे पर इतनी बार दिखी कि प्रशंसक क्रेडिट सींस में कलाकारों के साथ इसके नाम का जिक्र करने की भी मांग कर सकते हैं.
फिल्मी पर्दे पर जॉनी वॉकर व्हिस्की देवानंद, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार और 'देव-डी' के अभय देओल तक का गम भुलाने का जरिया बनती रही.
बॉलीवुड की इस खास पसंदीदा व्हिस्की का इतिहास 200 साल पुराना है. बॉलीवुड को छोड़ भी दें तो यह भारत में सबसे स्वीकार्य व्हिस्की ब्रांड्स में से एक है.
कंपनी वेबसाइट के मुताबिक, जॉनी वॉकर दुनिया की नंबर 1 स्कॉच व्हिस्की है और इसका नशा 180 से ज्यादा देशों के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
फिलहाल शराब निर्माता कंपनी डियाजियो इसे बेचती है. इसकी बोतल पर बने लोगो The Striding Man को भी इस व्हिस्की कंपनी की तरह आइकॉनिक दर्जा हासिल है.
कंपनी के मुताबिक, इस लोगो का संदेश है Keep Walking यानी आगे बढ़ते रहना. इसी प्रेरणा से जॉनी वॉकर का सफर अब 200 साल से ज्यादा का हो चुका है.
Pic Credit: johnniewalker.com
1819 में जॉनी वॉकर के सिर से पिता का साया उठ चुका था. परिवार तंगहाली की जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर था. हालांकि, जॉनी वॉकर में कुछ अलग था.
Pic Credit: johnniewalker.com
वह स्कॉच के तात्कालिक स्वरूप से खुश नहीं थे. इसकी कड़वाहट और कमतर क्वॉलिटी उन्हें परेशान करती थी. इसके बाद, उन्होंने कई सिंगल मॉल्ट्स को ब्लेंड करके बेहतर फ्लवेर वाली व्हिस्की बनाने की पहल की.