टेस्ट एटलस ने दुनिया के मशहूर रेस्तरां की एक लिस्ट शेयर की है.
इस लिस्ट में विदेशी रेस्तरां के अलावा भारत के भी कई प्रसिद्ध रेस्तरां शामिल हैं. आइए देखते हैं लिस्ट-
सालों से कबाब के लिए मशहूर लखनऊ का टुंडे कबाब भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको यहां के गलौटी कबाब जरूर ट्राई करने चाहिए.
दिल्ली एनसीआर में स्थित मुरथल में अमरिक सुथदेव ढाबे के हर जगह चर्चे हैं. इस ढाबे को भी टॉप लिस्ट में जगह दी गई है.
मुरथल के पराठे वाकई काफी मशहूर हैं आपको इनका स्वाद जरूर लेना चाहिए. यहां लोग दूर दूर से आलू पराठे खाने आते हैं.
TASTE ATLAS द्वारा जारी की गई टॉप क्वीजीन लिस्ट में भारतीय क्वीवीजीन को 5वां स्थान दिया गया है. पहले पर इटेलियन क्वीजिन है.
केरल के कोड़िकोड शहर में स्थित पैरागॉन रेस्तरां बिरयानी के लिए बेहद मशहूर है. अगर आप केरल जाएं तो यहां की बिरयानी का लुत्फ जरूर उठाएं.