भारत का नहीं है समोसा! फिर कैसे बना हिंदुस्तानियों का पसंदीदा स्नैक, जानिए

 05 Sep 2023

By: Pallavi Pathak

समोसा सभी का पसंदीदा स्नैक है. आलू से भरा हरी चटनी के साथ गरमागरम समोसा खाकर मजा आ जाता है.

Samose ka safar

Credit: Getty Images

गली नुक्कड़ से लेकर 5 स्टार होटल तक में आपको समोसा मिल जाएगा लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में इतना पसंद किए जाने वाला समोसा असल में भारतीय है ही नहीं.

आइए जानते हैं कि हमारे जुबान पर समोसे का स्वाद कैसे चढ़ा? आखिर कब और कैसे समोसे ने भारत में दस्तक दी.

14वीं सदी में जब कुछ व्यापारी मध्य पूर्वी एशिया से दक्षिण एशिया आए तो वह अपने साथ खाने-पीने का इंतजाम करके लाए, जिसमें समोसा भी शामिल था.

Credit: Getty Images

जब समोसा भारत पहुंचा तो खुसरो अमीर को भी इसका स्वाद बहुत पसंद आया और उन्होंने अपनी शाही रसोई में इसे जगह दी.

Credit: Pixabay

पहले समोसे में मेवा की फिलिंग की जाती थी लेकिन भारतीय को यह इतना पसंद आया कि उन्होंने इसमें अपना एक्सपेरिमेंट कर डाला.

Credit: Getty Images

भारतीय को समोसे में आलू भरकर ऐसा कमाल दिखाया कि इसका स्वाद सभी की जुबान पर चढ़ गया और आलू से भरा समोसा सभी के दिलों की जान है.

Credit: Getty Images

अगर आप बंगाल की तरफ जाएं तो वहां आपको आलू और मूंगफली के साथ-साथ मटन के भरवां समोसे मिलेंगे. जिसे बंगाल के लोग सिंघाड़ा नाम से पुकारते हैं.

Credit: Getty Images

हैदराबाद के आलू समोसे का भी जवाब नहीं है. यहां समोसे को लपेटने का तरीका इसे बाकियों से अलग बनाता है.

Credit: Flickr

आज समोसा दिवस पर समोसा पार्टी करके इस स्वादिष्ट चीज को जरूर सेलिब्रेट करें.

Credit: Getty Images