17 हजार का है दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच!  जानें कैसे होता है तैयार

By Aajtak.in

15  April 2023

सैंडविच तो हम सभी ने खाया होगा, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे सैंडविच की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं?

न्यू यॉर्क के एक रेस्तरां में दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच मेन्यू में शामिल है जिसकी कीमत हजार या दो हजार नहीं 214 डॉलर है यानी कि 17, 500 रुपये.

Quintessential Grilled Cheese Sandwich

दिखने में यह आम सैंडविच की तरह ही है लेकिन इसकी कीमत इतनी क्यों है? आइए जानते हैं इस सैंडविच में क्या खास है.

17 हजार के सैंडविच में इस्तेमाल होने वाली ब्रेड सादा वीट ब्रेड से नहीं बनी है. इसमें डोम पैरिगनोन शैंपेन से बनी फ्रेंच पुलमैन शैंपेन ब्रेड का प्रयोग किया गया है.

अब ब्रेड इतनी खास है तो बटर भी मामूली नहीं होगा. इतने महंगे सैंडविच में खास तरह का वाइट ट्रफल बटर डाला गया है. इसमें काफी अनोखा और महंगा Caciocavallo Podolico cheese मिलाया जाता है.

इतने  महंगे सैंडविच की फूड प्लेटिंग भी काफी शानदार और खास है तभी इसकी कीमत आसमान छूती है.

खास cheese में ग्रिल करने के बाद, ट्रायएंगल शेप में काटकर इसको 23k एडिबल गोल्ड फ्लेक्स के साथ सर्व किया जाता है.

इसके अलावा सैंडविच को Baccarat crystal प्लेट में रखा जाता है. चमकती हुई यह प्लेट काफी शानदार है.

सैंडविच के साथ एक गिलास में  Lobster Tomato Bisque भी दिया जाता है.

अगर आप यह सैंडविच खाना चाहते हैं तो याद रहे ऑर्डर आपको दो दिन पहले देना होगा.

कीमत और टेस्ट को देखते हुए इस सैंडविच को Guiness book of world record का खिताब भी मिला हुआ है.