मसालेदानी रसोई का एक अहम हिस्सा होती है. मसालों को कम मात्रा में स्टोर करने के लिए इन्हें मसालेंदानी में रखा जाता है.
Credit: Getty Images
मसालेदानी स्टील, कांच और चीनी मिट्टी, लकड़ी आदि मैटेरियल में आती है. बाकि बर्तनों को साफ करना तो आसान है लेकिन लकड़ी के बर्तनों का रखरखाव और सफाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
लकड़ी की मसालेदाानी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अक्सर यह शिकायत रहती है कि इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
Credit: Getty Images
अगर आपके साथ भी यही परेशानी है तो कुछ टिप्स अपनाकर आप लकड़ी की मसालेदानी की सफाई आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
Credit: Getty Images
लकड़ी की मसालेदानी साफ करने के लिए पहले इसमें से सारे मसाले निकलाकर झाड़ लें. इसके बाद एक कपड़ा गीला करें.
Credit: Getty Images
गीले कपड़े को पहले निचोड़ें फिर इससे मसालेदानी को चारों तरफ से पोंछ लें.
Credit: Getty Images
गीले कपड़े से पोंछने के बाद मसालेदाली को धूप में सुखा दें. ऐसा करने से इसमें मौजूद सारी नमी निकल जाएगी.
Credit: Getty Images
मसाले के जिद्दी दाग हटाने के लिए आप सिरके का यूज कर सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में सिरका डालें, इसके बाद फिर इसमें कपड़ा गीला करके मसालेदानी पोंछ दें.
Credit: Getty Images
ऐसा करने के बाद मसालेदानी को धूप में सुखाना ना भूलें. नहीं तो सिरके की खुशबू इसमें रह जाएगी.
Credit: Getty Images