सावन में खाना हैं बिना लहसुन प्याज का खाना? बना सकते हैं ये टेस्टी डिशेज

04 July 2023

By: Aajtak.in

सावन शुरू हो चुका है ऐसे में कई लोग प्याज लहसुन खाने से परहेज करते हैं.

Without Onion Garlic Food

अगर आप भी इस सावन में बिना प्याज-लहसुन का खाना बनाना चाहते हैं तो इन डिशेज को ट्राई कर सकते हैं. आइए देखते हैं रेसिपी-

राजमा चावल कई लोगों का पसंदीदा होता है. प्याज और लहसुन डाले बिना भी इसका स्वाद उम्दा लगता है. आप ये बना सकते हैं. 

Rajma

बिना प्याज और लहसुन का तड़का लगाए आप स्वादिष्ट दाल मखनी बना सकते हैं. मक्खन के स्वाद के साथ यह काफी अच्छी लगती है. 

Dal Makhani

Credit: Freepik

प्याज और लहसुन के बिना हरी मिर्च और धनिया के स्वाद से तैयार हुई आलू टमाटर की सब्जी बेहद टेस्टी लगती है. इसमें आप हींग और जीरा का तड़का लगा सकते हैं. 

Aloo Tamatar

Credit: Freepik

शाही पनीर तो हर किसी का फेवरेट होता है. प्याज-लहसुन डाले बिना आप इसे काजू की ग्रेवी के साथ तैयार कर सकते हैं. 

Shahi Paneer

Credit: Freepik

थाली में आप टेस्टी पनीर भुर्जी शामिल कर सकते हैं. यह हेल्दी भी होती है और आसानी से बनकर तैयार हो जाती है.

Paneer Bhurji

क्या आपने कभी बिना प्याज लहसुन के पालक पनीर ट्राई किया है? यह स्वाद में काफी लाजवाब होता है, इसे एक बार जरूर ट्राई करें.

Palak Paneer

Credit: Freepik

आप आलू की सूखी सब्जी या फिर ही धनिया डालकर अरबी की सूखी सब्जी भी बना सकते हैं.

Arbi Ki sabji/Sookhe Aloo

बिना प्याज लहसुन के कढ़ी भी बनाई जा सकती है. इसे आप चावल और रोटी दोनों के साथ खा सकते हैं.

Kadhi