Brandy

बच्चों को ठंड से बचाती है ब्रांडी! जानें क्या है सच्चाई

AT SVG latest 1

3 Dec 2023

Brandy 05

सर्दियों का सीजन आ गया है. बच्चे अक्सर अधिक ठंड के चलते बीमार हो जाते हैं.

Brandy 06

ऐसे में बहुत लोगों का ये मानना है कि बच्चों को ब्रांडी पिलाने से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है. 

Brandy 04

आपने भी कभी ना कभी अपने आस-पास भी लोगों को ये कहते सुना होगा कि ब्रांडी ठंड से बचाती है. कई बार लोग बच्चों को इसका सेवन दवाई की तरह कराते हैं.

Brandy 03

क्या वाकई बच्चों को ठंड से बचाती है ब्रांडी? क्या बच्चों को ये पिलानी चाहिए?

Brandy 02

इसका जवाब है नहीं, बच्चों को ब्रांडी नहीं पिलानी चाहिए.

Brandy 01

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई बार लोग ब्रैंडी या कोगनैक जैसी चीजें देते हैं जो ठंड से बचाती नहीं, उल्टा बच्चे को बीमार कर सकती है. 

Brandy 04

Brandy  या कोगनैक के सेवन करने से बच्चों में एसिडियॉसिस हो सकता है.

Brandy

ये पेट और शरीर में पीएच स्तर को बिगाड़ता है. इसकी वजह से खून में एसिड की मात्रा ज्यादा हो सकती है. जिससे बच्चे बीमार हो सकते हैं.