सर्दियों का सीजन आ गया है. बच्चे अक्सर अधिक ठंड के चलते बीमार हो जाते हैं.
ऐसे में बहुत लोगों का ये मानना है कि बच्चों को ब्रांडी पिलाने से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है.
आपने भी कभी ना कभी अपने आस-पास भी लोगों को ये कहते सुना होगा कि ब्रांडी ठंड से बचाती है. कई बार लोग बच्चों को इसका सेवन दवाई की तरह कराते हैं.
क्या वाकई बच्चों को ठंड से बचाती है ब्रांडी? क्या बच्चों को ये पिलानी चाहिए?
इसका जवाब है नहीं, बच्चों को ब्रांडी नहीं पिलानी चाहिए.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई बार लोग ब्रैंडी या कोगनैक जैसी चीजें देते हैं जो ठंड से बचाती नहीं, उल्टा बच्चे को बीमार कर सकती है.
Brandy या कोगनैक के सेवन करने से बच्चों में एसिडियॉसिस हो सकता है.
ये पेट और शरीर में पीएच स्तर को बिगाड़ता है. इसकी वजह से खून में एसिड की मात्रा ज्यादा हो सकती है. जिससे बच्चे बीमार हो सकते हैं.