व्हिस्की नकली है कि नहीं मिनटों में करें पता,  वाइन मास्टर ने बताया तरीका

07 Sep 2024

aajtak.in

अक्सर लोगों को शिकायत रहती है उन्होंने जो व्हिस्की पी है या उन्हें सर्व की गई है वो असली नहीं है.

हो सकता है कि कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ हो. आपको पता नहीं चला हो आपने नकली व्हिस्की पी ली, जिससे आपकी तबीयत खराब हो गई.

अब वाइन मास्टर सोनल हॉलेंड ने व्हिस्की के असली-नकली की पहचान को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है.

video credit: Sonal holland instagram

सबसे पहले व्हिस्की की बॉटल पर उसका ब्रांड चेक करें. ब्रांड के नाम में किसी भी तरह की प्रिंटिंग और स्पेलिंग मिस्टेक है हो सकता है व्हिस्की डूप्लिकेट हो.

Credit: Credit name

व्हिस्की के बॉटल की सील पर जरूर नजर डालें. सील टूटा हुआ है या बॉटल कैप लूज है तो व्हिस्की नकली हो सकती है.

अगर कोई व्हिस्की आपको सस्ते दाम पर उपलब्ध है तो इसको लेकर शक करना बनता है. एक बार व्हिस्की की बॉटल की सही तरीके से जांच कर लें.

आप जिस व्हिस्की को खरीद कर लाए हैं उसके कलर में कोई अंतर लग रहा है. या उसमें कोई पार्टिकल तैरता नजर आ रहा है तो व्हिस्किी नकली हो सकती है.

अगर व्हीस्की का स्मेल और टेस्ट अजीब सा लग रहा है तो भी ये डूप्लिकेट हो सकता है.

यह आसान प्रकिया नहीं है. टेस्ट और स्मेल से व्हिस्की की पहचान करने के लिए किसी को भी बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है.

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)