बीयर, व्हिस्की, रम, वोदका, जिन...इन सभी में अंतर जानते हैं आप? एक लाइन में समझिए

22 Oct 2023

व्हिस्की, रम, वोदका, ब्रांडी जिन, बीयर, वाइन आदि, शराब की कई वैरायटी होती हैं.

Liquors Difference

Credit:  Pixabay

पीने के शौकीन नशा, हैंगओवर और टेस्ट के हिसाब से अपनी पसंदीदा शराब चुन लेते हैं. हालांकि, अवसर के मुताबिक अलग-अलग शराब चुन ली जाती हैं.

Credit:  Pixabay

सर्दियां आते ही लोग रम की बोतल लेना पसंद करते हैं. वहीं, गर्मियों में चिल्ड बीयर का कैन उठा लिया जाता है. वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी के भी अपने शौकीन हैं.

Credit:  Pixabay

अगर आपसे इन सभी में अंतर पूछा जाए को शायद आप इन्हें पीने का तरीका और टेस्ट में अंतर बता देंगे. लेकिन क्या आप इस सभी के बीच का सही अंतर पहचानते हैं?

Credit:  Pixabay

व्हिस्की को गेहूं, जौ आदि अनाजों को फर्मेंट करके बनाया जाता है. इसमें एल्कोहोल की मात्रा भी अच्छी खासी होती है. हालांकि यह अलग-अलग ब्रांड पर भी डिपेंड करता है.

Whiskey

Credit:  Pixabay

वोदका आलू से निकलने वाले स्टार्च को फर्मेंट और डिस्टिल्ड करके बनाई जाती है साथ ही इसको अनाज और शीरे से बनाया जाता है. मार्केट में इसके एप्पल, क्रेनबेरी समेत कई फ्लेवर आते हैं.

Vodka

Credit:  Pixabay

गन्ने को फर्मेंट करके रम तैयार की जाती है. सर्दियों में लोग इसे पीना ज्यादा प्रिफर करते हैं. इसमें एल्कोहल की मात्रा 40 से 70 फीसदी तक जाती है.

Rum

Credit:  Pixabay

बीयर को ठंडा यानी चिल्ड पिया जाता है. इसे फल और साबुत अनाज के रस से बनाया जाता है. बाकी शराब के मुकाबले इसमें एल्कोहल की मात्रा सबसे कम होती. यानी कि 7 से 8 प्रतिशत.

Beer

Credit:  Pixabay

यह भी लिकर का एक प्रकार है. यह मैक्सिन agave प्लांट से बनाई जाती है. इसमें एल्कोहल की मात्रा 40 फीसदी तक होती है.

Tequila

Credit:  Pixabay

जिन बनाने के लिए भी ग्रेन को फर्मेंट किया जाता है लेकिन इसके डिस्टिलेशन के लटाइम उसमें जुनिपर बेरीज डाले जाते हैं. इसके अलावा भी कई बोटैनिकल को डाला जाता है. 

Gin

Credit:  Pixabay

ग्रेप जूस को फर्मेंट करके रेड वाइन तैयार की जाती है. पीने वालों में रेड वाइन पीने के शौकीनों का अलग ग्रुप होता है. इसके लिए अंगूरों को कुचलकर कई समय तक बैरल में रखा जाता है. तय समय के लिए इन्हें फर्मेंट किया जाता है.

Red Wine

Credit:  Pixabay

पार्टियों में अक्सर आपने शैंपेन की बोतल खोलते देखा होगा. बता दें कि यह एक तरह की स्पर्क्लिंग वाइन होती है. 

Champagne

Credit:  Pixabay

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)