28 Dec 2022 By: Aajtak.in

रम की बोतल पर लिखे XXX का क्या मतलब?

भारत में शराब प्रेमियों के बीच रम की एक अलग जगह है. पीने वाले जाड़े के मौसम में रम को ज्यादा तरजीह देते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये रम मुख्यत: दो तरह की होती है, एक वाइट रम और दूसरा डार्क. वाइट रम का कॉकटेल्स तैयार में इस्तेमाल होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

परंपरागत रम प्रेमियों के बीच डार्क वाला विकल्प ज्यादा मशहूर है. डार्क रम की बहुत सी बोतलों पर आपने XXX लिखा देखा ही होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस XXX का मतलब क्या है? वाइन एक्सपर्ट्स के मुताबिक बोतल पर लिखा X उसकी तीव्रता जाहिर करने का एक प्रतीकात्मक तरीका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

XXX यानी काफी स्ट्रॉन्ग एल्कॉहल. हालांकि, इस प्रतीकात्मक XXX के अब कोई खास मायने नहीं हैं क्योंकि अब यह मापन % VV में होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वाइन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पुराने जमाने में रम की बोतल पर लिखा यह X ही उसकी तीव्रता जानने का तरीका था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पुराने जमाने में रम की तीव्रता का मापन कैसे किया जाता है? XXX सर्टिफिकेशन का तरीका क्या है? यह सब जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here