रम की बोतल पर लिखे XXX का क्या मतलब?
भारत में शराब प्रेमियों के बीच रम की एक अलग जगह है. पीने वाले जाड़े के मौसम में रम को ज्यादा तरजीह देते हैं.
ये रम मुख्यत: दो तरह की होती है, एक वाइट रम और दूसरा डार्क. वाइट रम का कॉकटेल्स तैयार में इस्तेमाल होता है.
परंपरागत रम प्रेमियों के बीच डार्क वाला विकल्प ज्यादा मशहूर है. डार्क रम की बहुत सी बोतलों पर आपने XXX लिखा देखा ही होगा.
इस XXX का मतलब क्या है? वाइन एक्सपर्ट्स के मुताबिक बोतल पर लिखा X उसकी तीव्रता जाहिर करने का एक प्रतीकात्मक तरीका है.
XXX यानी काफी स्ट्रॉन्ग एल्कॉहल. हालांकि, इस प्रतीकात्मक XXX के अब कोई खास मायने नहीं हैं क्योंकि अब यह मापन % VV में होता है.
वाइन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पुराने जमाने में रम की बोतल पर लिखा यह X ही उसकी तीव्रता जानने का तरीका था.
पुराने जमाने में रम की तीव्रता का मापन कैसे किया जाता है? XXX सर्टिफिकेशन का तरीका क्या है? यह सब जानने के लिए यहां क्लिक करें.