g7abd909c6 1698392274

Rum पीते ही क्यों लगने लगती है गर्मी? जानें इसे बनाने में किस चीज का होता है इस्तेमाल

AT SVG latest 1

28 Oct 2023

g98f83b365 1698392274

ठंड का मौसम आते ही लोग रम पीना शुरू कर देते हैं. मानना है कि इसके सेवन से शरीर में गर्मी का एहसास होने लगता है.

Why rum is hot

g1fcef5bfa 1698392274

शराब का लुत्फ उठाने के साथ-साथ ठंड से छुटकारा पाने के लिए लोग रम पीना प्रिफर करते हैं.

g1ad518fd1 1698392274

लेकिन क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों? आखिर रम पीने से गर्मी का एहसास क्यों होने लगता है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण-

gbd012575f 1698392274

दरअसल, मोलेसेज या शीरे से रम तैयार होती है. यह गन्ने के रस से चीनी बनाते वक्त गहरे रंग का बाई प्रोडक्ट होता है, जिसके फर्मेन्टेशन के बाद डार्क रम निकलकर आती है.

gb1a3af51f 1698392274

कॉकटेल्स इंडिया यूट्यूब चैनल के संस्थापक संजय घोष बताते हैं कि डार्क रम तैयार करते वक्त इसमें अलग से मोलेसेज ऐड करके प्रॉसेस किया जाता है ताकि इसका रंग गहरा हो और फ्लेवर अच्छा आए.

gfe4050e4d 1698392274

इसी कारण डार्क रम में ज्यादा कैलरी होती है जिससे यह शरीर में गर्माहट पैदा करती है.