शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट-बार फ्री मूंगफली देकर कोई एहसान नहीं करते, यह है वजह

15 dec 2024

aajtak.in

शराब पीने वाले हर शख्स को इसकी कड़वाहट भुलाने के लिए चखने की जरूरत पड़ती ही है.

आप देखते होंगे चखने के तौर अधिकतर लोग साल्टेड पीनट्स यानी नमकीन स्वाद वाली मूंगफली को तरजीह देते हैं.

कई रेस्टोरेंट और बार वाले शराब के साथ फ्री मूंगफली भी सर्व करते हैं. इसके पीछे एक खास वजह है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक शराब के साथ मूंगफली खाने वालों को प्यास जल्दी लगती है. अगर मूंगफली में नमक हो तो और भी ज्यादा.

मक पानी सोखता है और जब आप मूंगफली खाते हैं तो यह मुंह और गले की नमी को सोखकर इसे सूखा बनाता है.

ऐसे में शराब पीते वक्त मूंगफली के सेवन के चलते आपको प्यास और लगती है और आप अपनी क्षमता से काफी ज्यादा एल्कोहल पी जाते हैं.

ऐसे में शराब बेचने वाले आपको मुफ्त मूंगफलियां देकर कोई एहसान नहीं करते.

वे आपको सस्ती सी मूंगफली खिलाकर ज्यादा पीने के लिए राजी कर लेते हैं. यह उनके लिए बड़े मुनाफे का सौदा है.