6907

होटल वाले क्यों देते हैं फ्री ब्रेकफास्ट? वजह नहीं जानते होंगे आप

AT SVG latest 1

10 SEP 2024

aajtak.in

g3be2f7006 1725952898

होटल लाइन के कारोबार में भी आजकल काफी कॉम्पिटीशन देखने को मिलता है.

g76fd75fa2 1725952877

एक होटल वाला दूसरे होटल्स से आगे रहने के लिए अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देते हैं.

gd85b0a7cb 1725952876

इनमें से सबसे कॉमन है अपने कस्टमर को फ्री में ब्रेकफास्ट करवाना या यूं कहें कि कॉम्प्लिमेंटरी ब्रेकफास्ट की सुविधा देना.

g9cf4bbeac 1725953368

क्या आपने कभी ये सोचा है कि होटल वाले सिर्फ नाश्ता ही फ्री क्यों देते हैं? डिनर या लंच क्यों नहीं? इससे होटल्स का घाटा नहीं होता होगा?

होटल्स ऐसा क्यों करते हैं, इसको लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, इसमें जो वजह बताई गई हैं, उसे लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है.

Video credit: growth.ankur instagram

hotel video

hotel video

g62f28fc09 1725952876

इस वीडियो के मुताबिक, होटल में जिन कस्टमर का चेकआउट 11 बजे होता था. वह देर से उठने के चलते लेट चेकआउट करते थे.

g0970e6985 1725952876

ऐसे में जो नया कस्टमर आता था, जिसे 11 बजे रूम चाहिए होता था उसको या तो इंतजार करना पड़ता था या फिर वह दूसरे होटल्स की तलाश करने लगता था.

2148067139

ऐसा करने से होटल्स का नुकसान होने लगा. ऐसे में होटल वालों ने ये तरकीब निकाली. वे अपने कस्टमर को 9 बजे तक फ्री ब्रेकफास्ट देने लगे. हालांकि, कई यूजर्स ने दलील दी कि वह ब्रेकफास्ट करके फिर सो जाते हैं और ये वजह पूरी तरह सही नहीं है.

15221

इससे होटल्स को फायदा ये हुआ कि कस्टमर फ्री ब्रेकफास्ट के चलते समय से उठने लगे और चेकआउट भी समय से करने लगे.

कई एक्सपर्ट्स का दावा ये भी है कई होटल्स फ्री ब्रेकफास्ट देते हैं ताकि ग्राहक उनके यहां ही बुकिंग करें. 

अक्सर अलग से ब्रेकफास्ट करने में कस्टमर को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं जबकि ब्रेकफास्ट के लिए रूम चार्ज के साथ कुछ पैसे लेकर कंपनी भी घाटे में नहीं रहती है.

साथ ही होटल वालों की कोशिश होती है कि उनका नाश्ता अच्छा हो, ताकि ग्राहक अगली बार आए तो भी उनके यहां ही स्टे करे.