शराब पीने से पहले क्यों करते हैं Cheers? जानिए गिलास से गिलास टकराने की कहानी

23 Oct 2023

गिलास में शराब डालने के बाद पीने से पहले का एक असूल है जो है चीर्यस कहना.

Why do we say 'Cheers'

Credit: Unsplash

सभी साथ में शराब पी रहे हों तो सबसे पहले अपने गिलास को दूसरे के गिलास से लगाकर ऊपर उठाते हुए चीर्यस जरूर कहते हैं,

Credit: Pexels

माना तो यह भी जाता है कि एक बार चीर्यस कहने के बाद आप शराब के गिलास को नीचे नहीं रख सकते. इसे चखना जरूरी है.

Credit: Pexels

कॉकटेल्स इंडिया यूट्यूब चैनल के संस्थापक संजय घोष उर्फ दादा बारटेंडर के मुताबिक, चीर्यस करने के पीछे का कारण हमारी इंद्रियों को बताया है.

Credit: Pexels

उनके मुताबिक इंसान की 5 ज्ञानेंद्रियां होती हैं- आंख, नाक, कान, जीभ और त्वचा. चीर्यस की पूरी प्रक्रिया में यह सभी इंद्रियां संतुष्ट होती हैं या कहें तो इनका अहम रोल होता है.

Credit: Pexels

जब शराब पीने के लिए लोग गिलास हाथों में उठाते हैं तो वे उसे सबसे पहले स्पर्श करते हैं. इस दौरान आंखों से उस ड्रिंक को देखते हैं.

Credit: Unsplash

पीते वक्त जीभ से उस ड्रिंक्स का स्वाद महसूस करते हैं. इस दौरान नाक से उस ड्रिंक के एरोमा या सुगंध का एहसास करते हैं.

Credit: Unsplash

वहीं, कान का इस्तेमाल करने के लिए चीर्यस कहा जाता है. शराब पीने के एहसास को पूरी तरह फील करने के लिए चीर्यस कहा जाता है.

Credit:  Unsplash