गिलास में शराब डालने के बाद पीने से पहले का एक असूल है जो है चीर्यस कहना.
Credit: Unsplash
सभी साथ में शराब पी रहे हों तो सबसे पहले अपने गिलास को दूसरे के गिलास से लगाकर ऊपर उठाते हुए चीर्यस जरूर कहते हैं,
Credit: Pexels
माना तो यह भी जाता है कि एक बार चीर्यस कहने के बाद आप शराब के गिलास को नीचे नहीं रख सकते. इसे चखना जरूरी है.
Credit: Pexels
कॉकटेल्स इंडिया यूट्यूब चैनल के संस्थापक संजय घोष उर्फ दादा बारटेंडर के मुताबिक, चीर्यस करने के पीछे का कारण हमारी इंद्रियों को बताया है.
Credit: Pexels
उनके मुताबिक इंसान की 5 ज्ञानेंद्रियां होती हैं- आंख, नाक, कान, जीभ और त्वचा. चीर्यस की पूरी प्रक्रिया में यह सभी इंद्रियां संतुष्ट होती हैं या कहें तो इनका अहम रोल होता है.
Credit: Pexels
जब शराब पीने के लिए लोग गिलास हाथों में उठाते हैं तो वे उसे सबसे पहले स्पर्श करते हैं. इस दौरान आंखों से उस ड्रिंक को देखते हैं.
Credit: Unsplash
पीते वक्त जीभ से उस ड्रिंक्स का स्वाद महसूस करते हैं. इस दौरान नाक से उस ड्रिंक के एरोमा या सुगंध का एहसास करते हैं.
Credit: Unsplash
वहीं, कान का इस्तेमाल करने के लिए चीर्यस कहा जाता है. शराब पीने के एहसास को पूरी तरह फील करने के लिए चीर्यस कहा जाता है.
Credit: Unsplash