gdbbbcf9cf 1698489803

Whisky की बोतल पर क्यों लिखा होता है 10 या 12 Years? जानें OLD Is GOLD का फंडा

AT SVG latest 1

29 Oct 2023

gef4a44e03 1698489813

Whisky पीने के शौकीन इस चीज में पर खास ध्यान देतें हैं कि वह कितनी पुरानी है. इसीलिए हर बोतल पर उसकी उम्र यानी कि वह कितने साल तक बैरल में रखी गई है यह लिखा होता है.

Whisky Ageing

g823463283 1698489812

माना जाता है कि जितनी पुरानी शराब होगी वह उतनी ही अच्छी होगी. पर क्या वाकई में ऐसा है?

gf12888507 1698489811

आइए जानते हैं कि व्हिस्की की बोतल पर लिखे 10 Yeas, 12 Years, 22 Years आदि का क्या मतलब है और सबसे अच्छी व्हिस्की कितने साल की मानी जाती है.

g8a2a60438 1698489796

gqindia के मुताबिक, स्पिरिट को व्हिस्की बनाने के लिए उसे लकड़ी के कंटेनर में रखना पड़ता है. बैरल में व्हिस्की की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसका टेस्ट और अफेंट काफी हद तक बदल जाता है.

g4e11a292d 1698489796

व्हिस्की की उम्र जितनी ज्यादा होगी उसके प्राइस भी उतने ही ज्यादा होंगे. बता दें कि व्हिस्की को जैसे ही बैरल ही बाहर निकालकर बोतल में कर दिया जाता है इसका एजिंग प्रोसेस वहीं रुक जाता है.

g682470c37 1698489795

विशेषज्ञों के अनुसार, 12 साल बैरल में रखी हुई व्हिस्की सबसे अच्छी मानी जाती है. हालांकि, कईयों का कहना है कि 22 और 20 साल के बैरल में स्टोर की गई व्हिस्की बेस्ट होती है.

g07c4be780 1698489795

वहीं, अमेरिकन व्हिस्की में 5 से 10 साल पुरानी व्हिस्की अच्छी चॉइल मानी जाती है. स्कॉटलेंड की व्हिस्कि है तो 20 साल पुरानी परफेक्ट होती क्योंकि वहीं का वातावरण में व्हिस्की धीरे-धीरे टेस्ट बदलती है.

Pictures Credit: Pixabay