21 Feb 2023 By: Aajtak.in

आने वाला है व्हिस्की मिक्स कोका-कोला! जानिए खूबियां   

Jack Daniel's & Coca-Cola RTD

दुनिया भर में शराब पीने वालों के बीच व्हिस्की विद कोक का कॉम्बिनेशन बेहद मशहूर है. 

लोगों की पसंद को देखते हुए कोका कोला ने भी एल्कॉहलिक ड्रिंक लाने का फैसला किया है. 

इस ड्रिंक को उताने के लिए कोका कोला ने अमेरिकी व्हिस्की मेकर जैक डेनियल्स से हाथ मिलाया है. 

जैक डेनियल्स एक स्मोकी फ्लेवर वाला टेनिसी व्हिस्की है, जिसके पूरी दुनिया में कद्रदान हैं. 

कोका कोला और जैक डेनियल्स ने मिलकर एक रेडी टु ड्रिंक कॉकटेल तैयार किया है. 

कोक अधिकारियों के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में यह रेडी टु ड्रिंक कॉकटेल अमेरिकी बाजार में मिलेगा. 

इस ड्रिंक में एल्कॉहल करीब 5 पर्सेंट होगा, जो फुल शुगर और जीरो शुगर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा.