शराब के शौकीन सदियों से व्हिस्की पी रहे हैं. हालांकि, व्हिस्की को 'खाने' का आइडिया सुनने में ही बेहद अजीब लगता है.
स्कॉच व्हिस्की कंपनी ग्लेनलेविट ने अक्टूबर 2019 में जब 'कैप्सूल कलेक्शन' उतारा था तो सुनने वाले एकदम से हैरान रह गए.
कंपनी ने इसे ग्लासलेस कॉकटेल्स कहा. इसमें शराब को समुद्री शैवाल से तैयार कोटिंग वाले कैप्सूल में भरा गया था.
हर कैप्सूल में 23 एमएल शराब भरी थी. इसे सीधे निगल सकते हैं या फ्लेवर्स का अहसास तुरंत करने के लिए चबाया भी जा सकता है.
शुरुआत में यह तीन फ्लेवर्स में उतारा गया था, सिट्रस, वुड और स्पाइस. कलेक्शन सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
कंपनी का मानना था कि इससे व्हिस्की या कॉकटेल्स का आनंद उठाने के आम तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आ जाएगा.
कुछ को यह आइडिया बेहद पसंद आया, वहीं कुछ इसका मजाक उड़ाने लगे. कुछ ने इसे स्वास्थ्य के नजरिए से खतरनाक बताया.
फरवरी 2022 में इन कॉकटेल्स कैप्सूल के सिंगापुर में उपलब्ध होने की खबर आई. इसे चार फ्लेवर्स में पेश किया गया.
कंपनी केअधिकारी के मुताबिक, पूरी दुनिया से मांग उठ रही थी कि इस प्रोडक्ट को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए.