गिलास में कॉफी फेंट फेंटकर थक जाते हैं हाथ? ये कमाल की ट्रिक आएगी आपके काम

 11 Sep 2023

By: Aajtak.in

कॉफी बनाना वैसे तो आसान है लेकिन झागदार और बढ़िया स्वाद के लिए लोग कॉफी को फेंटकर बनाना पसंद करते हैं.

How to blend coffee easily

Credit: Getty Images

गिलास में चीनी, कॉफी और थोड़ा पानी डालकर चम्मच से तब तक फेंटा जाता है जब तक कि कॉफी का रंग हल्का ना पड़ जाए.

ऐसा करने से कॉफी तो अच्छी बनती है लेकिन फेंटते-फेंटते हाथ थक जाते हैं क्योंकि इसमें बहुत समय लग जाता है.

Credit: Freepik

ऐसे में आपके लिए एक मजेदार ट्रिक लेकर आए हैं. जिसे अपनाने पर ना तो आपके हाथ थकेंगे और न ही ज्यादा समय लगेगा. यह ट्रिक काफी वायरल हो रही है.

इसके लिए आपको एक एसी प्लेट लेनी है जो बीच से थोड़ी गहरी हो. कई लोग तवे का इस्तेमाल करना ज्यादा प्रिफर करते हैं.

Credit: Instgram

अब इसमें 1 चम्मच कॉफी, 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच पानी डाल दीजिए.

Credit: Instagram

इसके बाद स्टील की चाय की छन्नी इसके ऊपर रगड़ते जाइए और कुछ ही देर में कॉफी का रंग बदल जाएगा और यह झागदार भी बनेगी.

Credit: Instagram

अब इस मिश्रण को गरम दूध में डालकर घोलकर पी जाइए. आपकी फेंटी हुई झागदार कॉफी तैयार है.

Credit: Instgram

इसके अलावा आप चाहें तो मिक्सी में भी कॉफी को आसानी से ब्लेंड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको मात्रा ज्यादा रखनी होगी.

कॉफी फेंटने की इस ट्रिक को एक बार ट्राई करके जरूर देखें.

Credit: plumsandpickle Instagram