बर्तनों को साफ करने के लिए हम बाजार से तरह-तरह के स्क्रब खरीदकर लाते हैं.
स्पंज, हरा वाला स्क्रब, स्टील स्क्रब आदि. मनचाहे स्क्रब से हम बर्तनों को साफ करते हैं.
गलत चुना हुआ स्क्रबर आपके बर्तन को भी खराब कर सकता है. ऐसे में इस्तेमाल करने से पहले ये जान लें कि क्या आप बर्तन के मुताबिक सही स्क्रबर यूज कर रहे हैं या नहीं.
ताबें पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए स्टील वाले स्क्रब का चुनाव करें.
एल्यूमीनियम और स्टील के बर्तनों को हमेशा हरे जूने या सॉफ्ट स्पंज से ही साफ करें. अगर आप स्टील स्क्रब से साफ करेंगे तो बर्तन पर निशान बन जाएंगे.
अगर किसी भगोने या कुकर के पीछे काली जमी गंदगी नजर आ रही है तो आप हटाने के लिए स्टील के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कांच की क्रोकरी को साफ करने के लिए हमेशा स्पंज का इस्तेमाल करें. नहीं तो वह खराब हो सकते हैं.