आटा गूंथने में होती है दिक्कत? अपनाएं ये आसान तरीके

8 February, 2022

रोटी या पराठा बनाने के लिए घर में आटा रोज ही गूंथा जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

परफेक्ट आटा गूंथना भी किसी कला से कम नहीं, क्योंकि कभी वह पतला हो जाता है तो कभी काफी सख्त हो जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

परफेक्ट आटा गूंथने के कई तरीके हैंं, जिन्हें अपनाकर आप परफेक्ट डो तैयार कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपका आटा हमेशा सख्त हो जाता है तो आप आटा गूंथने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, इससे आपका आटा नर्म हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं अगर आपका डो पतला हो जाता है तो उसमें 3-4 चम्मच दूध डाल दें. इससे आपका आटा थोड़ी देर बाद सही हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आटा ज्यादा गीला हो रहा है तो आटा मलने के बाद ऊपर से थोड़ा तेल डालकर हवा में रख दें, कुछ देर बाद आटा दोबारा मलें, इससे आटा लेवल में आ जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

मुलायम रोटी के लिए सूखे आटे में थोड़ी देर पानी छिड़क कर रख दें साथ ही जब आटा मल जाए तो उसके ऊपर पानी की कुछ बूंदे छिड़ककर 15 मिनट के लिए रखने के बाद रोटी बनाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं अगर आपके आटे में बहुत ज्यादा पानी गिर गया है तो इसका एक ही तरीका है कि आप उसमें ज्यादा सूखा आटा मिलकार रख दें, फिर 15-20 मिनट बाद मलना शुरू करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

यकीनन अब आप एकदम परफेक्ट आटा गूंथना सीख गए होंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More