फीका निकल आया खरबूज? मिठास लाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

By Aajtak.in

18 april 2023

मीठा खरबूज खाने में बड़ा मजा आता है लेकिन अगर यह फीका निकल आए तो पूरा स्वाद बिगड़ जाता है.

अगर आपका खरबूज फीका निकल आया है तो निराश होने की जगह कुछ टिप्स अपनाकर आप इसमें मिठास ला सकते हैं.

सबसे पहले खरबूजे के छिलके और बीज अलग कर दें.

अब खरबूज को टुकड़ों में काट लें.

टुकड़ों को एक प्लेट में रखिए फिर ऊपर से 1-2 चम्मच चीनी या बूरा डालकर मिक्स कर दीजिए.

अब इनको फ्रिज में 10-15 मिनट के लिए रख दीजिए.

तय समय बाद चखेंगे तो आपके खरबूज में मिठास आ जाएगी. यकीन मानिए इसका स्वाद आपको पसंद आएगा.