शराब का 'पेग' कहां से आया? जान लीजिए इसका मतलब

aajtak.in

26 Sept 2023

शराब पीने के शौकीन अक्सर पेग की बात करते आपको मिल जाएंगे. 

Credit: Getty Images

पेग को पैमाने में शराब डालने की सर्वमान्य ईकाई बना दिया गया है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं पेग शब्द कहां से आया और क्या होता है इसका मतलब?

Credit: Getty Images

जानकार बताते हैं कि पूरी दुनिया में भारत और नेपाल ही ऐसे देश हैं, जहां शराब खरीदकर पीते या दूसरों के लिए परोसते वक्त 'पेग' शब्द का इस्तेमाल होता है. 

Credit: Getty Images

आम भारतीय के लिए स्मॉल या छोटा का मतलब 30 एमएल शराब होती है. वहीं, बड़ा या लार्ज का मतलब 60 एमएल है.

Credit: Getty Image

कुछ शौकीन एक बार में 90 एमएल या पटियाला पेग पीने का दम रखते हैं. 

इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं की मानें तो डेनमार्क में मापन की ईकाई paegl से ही पेग की उत्पत्ति हुई है. 

कॉकटेल्स इंडिया यूट्यूब चैनल के फाउंडर संजय घोष उर्फ दादा बारटेंडर के मुताबिक, भारत और नेपाल में पेग शराब को मापने की स्टैंडर्ड यूनिट के तौर पर मान्य है. 

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)