खाने से पहले या बाद में, कब पी सकते हैं शराब? बहुत लोग नहीं जानते होंगे ये बात

19 October 2024

aajtak.in

शराब का सेवन सेहत के लिए सही नहीं. सभी इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी रखते हैं.

फिर भी शराब का सेवन आज के वक्त में अधिकांश लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है.

अक्सर यह भी सवाल उठता है कि शराब का सेवन खाने से पहले करना सही है या फिर खाने के बाद.

जब भी हम शराब का पहला घूंट पीते हैं तो ये सबसे पहले पेट तक पहुंचती है.

ऐसे में अगर हमने शराब पीने से पहले कुछ खाया है तो पेट उस वक्त भोजन को तोड़ने का काम कर रहा होता है.

इसका असर ये होता है कि शराब को स्माल इंटेस्टाइन तक पहुंचने में वक्त लगता है. ड्रिंक तेजी से शरीर में एब्जॉर्ब नहीं होता है और इसका नशा कम महसूस होता है.

वहीं, अगर आपका पेट खाली है और आपने शराब का सेवन किया तो तेजी से पेट से होते हुए छोटी आंत तक पहुंच जाता है.

ऐसे में ड्रिंक तेजी से खून में मिल जाती है.खून में मिलने के बाद शराब दिल और दिमाग तक पहुंच जाती है जिससे जल्दी नशा होने लगता है.

ऐसे में ड्रिंक तेजी से खून में मिल जाती है.खून में मिलने के बाद शराब दिल और दिमाग तक पहुंच जाती है जिससे जल्दी नशा होने लगता है.

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)