शराब में एनर्जी ड्रिंक मिलाकर पीने वाले हो जाएं सावधान, बढ़ जाएगा इस बीमारी का खतरा

शराब को लोग पानी के अलावा, सोडा, कोक, जूस और न जाने क्या-क्या मिला कर पीते हैं.

कई तो शराब को एनर्जी ड्रिंक के साथ भी मिलाकर पीते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना आपके लिए रिस्की हो सकता है.

शराब और एनर्जी ड्रिंक दोनों की अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं. एक आपको सुस्ती का एहसास कराता है तो दूसरा एनर्जेटिक फील देता है.

एनर्जी ड्रिंक शराब के असर को कम कर सकती और आपको देर तक जगाए रख सकती है. ऐसे में आपको भ्रम की स्थिति हो सकती है और आप सामान्य से ज्यादा शराब पी सकते हैं.

वहीं, एनर्जी ड्रिंक में भरपूर कैफीन पाया जाता है. ये आपको तुरंत एनर्जी देता है साथ ही उत्तेजना बढ़ाता है. ऐसे में कॉफी की तरह ही आप अल्कोहल भी ज्यादा पीना चाहेंगे.

ज्यादा शराब पीने से मतिभ्रम, उल्टी, दौरे, सांस फूलने जैसी स्थिति आपके सामने आ सकती है.

इसके अलावा शराब के साथ एनर्जी ड्रिंक का सेवन आपके ब्लड प्रेशर में भी इजाफा कर सकता है.

ऐसे में आपको दिल की गंभीर बीमारियां होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

एनर्जी ड्रिंक में अच्छी-खासी मात्रा में चीनी होती है. ऐसे में शराब के साथ इसका सेवन आपके वेट में तेजी से बढ़ोतरी कर सकता है.