बीयर पूरी दुनिया में पानी और चाय-कॉफी के बाद सबसे लोकप्रिय ड्रिंक्स में से एक है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके शौकीन लोगों ने बीयर के जायके के साथ एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट किए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआगे हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब बीयर के बारे में बताने वाले हैं.
उन-कोनो-कूरो बीयर में जिन कॉफी बीन्स का इस्तेमाल होता है, उसे पहले हाथी को खिलाया जाता है और बाद में उसकी पॉटी से चुनकर बीयर तैयार होती है.
सपोरो स्पेस बार्ली अंतरिक्ष में उगाई गई जौ से तैयार की गई बीयर है. इसे इंटरनैशनल स्पेस स्टेशनों में उगाई गई जौ से सपोरो ब्रूइरीज लिमिटेड ने तैयार किया है.
द एंड ऑफ हिस्ट्री बीयर की बोतल स्टोट और गिलहरी जैसे जानवरों के स्किन से की गई है. कहते हैं कि इसकी सिर्फ 12 बोतलें ही तैयार की गई है.
स्नेक वेनम को दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कहा जाता है. इसमें 67.5 प्रतिशत एल्कॉहल होती है. कहते हैं कि इसे बहुत ज्यादा मात्रा में पीना जानलेवा हो सकता है.
गोस्ट फेस किलाह बीयर में तीखी मिर्चों का इस्तेमाल होता है. यह इतनी तीखी होती है कि इसे पीना अच्छे-अच्छों के लिए मुश्किल हो जाए.
फॉसिल फ्यूल्स बीयर को बनाने में एक जीवाश्म में मिले 4.5 करोड़ साल पुराने यीस्ट का इस्तेमाल किया गया है.
डेनमार्क में 2015 में 50 हजार गैलन इंसानी सूसू इकट्ठी की गई और बाद में उससे पिसनर (Pisner) बीयर तैयार की गई.