7 सबसे अजीब बीयर, सूसू से लेकर पॉटी तक से बनी!

8 March, 2022

बीयर पूरी दुनिया में पानी और चाय-कॉफी के बाद सबसे लोकप्रिय ड्रिंक्स में से एक है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके शौकीन लोगों ने बीयर के जायके के साथ एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट किए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आगे हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब बीयर के बारे में बताने वाले हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उन-कोनो-कूरो बीयर में जिन कॉफी बीन्स का इस्तेमाल होता है, उसे पहले हाथी को खिलाया जाता है और बाद में उसकी पॉटी से चुनकर बीयर तैयार होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सपोरो स्पेस बार्ली अंतरिक्ष में उगाई गई जौ से तैयार की गई बीयर है. इसे इंटरनैशनल स्पेस स्टेशनों में उगाई गई जौ से सपोरो ब्रूइरीज लिमिटेड ने तैयार किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

द एंड ऑफ हिस्ट्री बीयर की बोतल स्टोट और गिलहरी जैसे जानवरों के स्किन से की गई है. कहते हैं कि इसकी सिर्फ 12 बोतलें ही तैयार की गई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्नेक वेनम को दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कहा जाता है. इसमें 67.5 प्रतिशत एल्कॉहल होती है. कहते हैं कि इसे बहुत ज्यादा मात्रा में पीना जानलेवा हो सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

गोस्ट फेस किलाह  बीयर में तीखी मिर्चों का इस्तेमाल होता है. यह इतनी तीखी होती है कि इसे पीना अच्छे-अच्छों के लिए मुश्किल हो जाए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फॉसिल फ्यूल्स बीयर को बनाने में एक जीवाश्म में मिले 4.5 करोड़ साल पुराने यीस्ट का इस्तेमाल किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डेनमार्क में 2015 में 50 हजार गैलन इंसानी सूसू इकट्ठी की गई और बाद में उससे पिसनर (Pisner) बीयर तैयार की गई.

Pic Credit: urf7i/instagram