हरी मिर्च की आइस्क्रीम खाना चाहेंगे? शौक से खा रहे लोग, देखें वायरल वीडियो

13 June 2023

By: Aajtak.in

फूड के साथ लोग आजकल तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जिनमें से कई तो मजेदार होते हैं लेकिन कई ऐसे होते हैं जिन्हें देखने का भी मन नहीं करता.

गर्मियों के मौसम में आप तरह-तरह के फ्लेवर की आइस्क्रीम का मजा लेते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हरी मिर्च की भी आइस्क्रीम हो सकती है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स हरी मिर्च डालकर फ्रोजन आइस्क्रीम बनाता नजर आ रहा है.

वीडियो में शख्स हरी मिर्च, चॉकलेट सिरप, दूध और स्वीटनर डालकर आइस्क्रीम बना रहा है.

आइस्क्रीम की यह दुकान इंदौर के सराफा बाजार में है. वीडियो देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- तीखा खाना मुझे पसंद है लेकिन यकीनन इसको कभी ट्राई नहीं करना चाहूंगा.

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो कोई अपने दुश्मन को भी ना खिलाए. एक और ने लिखा- आइस्क्रीम का तो मतलब ही बदल गया.

Photo and Video Credit: oyehoyeindia