वजन घटाने के लिए लोग ना जानें कितनी मशक्कत करते हैं. डाइटिंग करना, एक्सरसाइज करना आदि.
डाइटिंग में लोग ऐसी चीजों का सेवन करने हैं जिससे बॉडी में फैट ना पहुंचे और शरीर हेल्दी और ताकतवर भी रहे हैं.
अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं और खाने को लेकर कंफ्यूज होते हैं कि आज क्या बनाया जाए तो हेल्दी वेटलॉस चीला बनाकर खा सकते हैं.
Credit: Getty Images
यह चीला आप आसानी से कम समय में बनाकर तैयार कर लेंगे. ऊपर से यह वेट लॉस में भी मदद करेगा. आइए जानते हैं इस टेस्टी और हेल्दी चीला की रेसिपी.
Credit: Getty Images
2 चम्मच बेसन 2 कप ओट्स 2 चम्मच तेल 2 कटी हुई हरी मिर्च 2 कटी हुई प्याज 2 शिमला मिर्च 1 गाजर 2 टमाटर 1 चम्मच जीरा थोड़ा अदरक 1/2 चम्मच हल्दी 1 चम्मच मिर्च हरा धनिया कटा हुआ नमक (स्वादानुसार) हरी चटनी या रेड सॉस
सबसे पहले आप ओट्स को मिक्सी में डालकर पीस लें. इसका आप फाइन पेस्ट भी तैयार कर सकते हैं.
Credit: Flickr
इसके बाद ओट्स पाउडर में सामग्री अनुसार बेसन, जीरा, मिर्च और बाकी सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.
Credit: Getty Images
मसाले के बाद सभी सब्जियां जैसे प्याज, गाजर, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अदरक और हरी धनिया को बारीक-बारीक काटकर इसमें मिला दीजिए. जरूरत के हिसाब से पानी मिला लें.
Credit: Getty Images
अब गैस पर पैन रखिए और तेल डालकर गर्म कीजिए फिर आप चम्मच से थोड़ा पेस्ट डालें और उसे गोल आकार में बना लें. आप इसके लिए कटोरी का सहारा भी ले सकते हैं.
Credit: Getty Images
जब ओट्स चीला एक तरफ से सुनहरा हो जाए, तो इसे पलट दें. ध्यान रखिए कि इससे करारा होने तक सेकें.
Credit: Getty Images
इसी तरह सभी चीले तैयार कर लें. हरी चटनी के साथ सर्व करें.
Credit: Getty Images