11 April 2023 By: Aajtak.in

आसानी से निकल जाएंगे तरबूज के सारे बीज, अपनाएं ये ट्रिक

गर्मियों के मौसम में तरबूज का सेवन बॉडी को हाइड्रेटेड बनाए रखता है.

ठंडा-ठंडा मीठा तरबूज खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है लेकिन इसमें इतने सारे बीज होते हैं कि तरबूज खाने में परेशानी होती है.

अगर आप बिनी बीजों के तरबूज की स्लाइस खाना चाहते हैं को इसे काटने की ट्रिक फॉलो करें जिससे इसके सारे बीज आसानी से बाहर निकल जाएं.

तरबूज को गोल-गोल काटिए. अगर आप तरबूज को गोल स्लाइस में काटेंगे तो बीज निकालने में काफी आसानी होगी.

Pic Credit: Getty Images

इसके अलावा आप तरबूज की लम्बी फांक काटकर भी बीज आसानी से निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Pic Credit: Getty Images

इसके लिए पहले तरबूज के किनारों से गोल शेप में एक स्लाइस निकाल लें.

Pic Credit: Poonam Kitchen

अब तरबूज को सीधा खड़ा करें और चाकू की मदद से छिलके उतार लें.

Pic Credit: Poonam Kitchen

अब इसकी लम्बी-लम्बी स्लाइस काट लें. अब सभी स्लाइस में बीज साफ नजर आएंगे जिन्हें आप आसानी से निकाल सकते हैं.

Pic Credit: Poonam Kitchen