गर्मियों के मौसम में तरबूज का सेवन बॉडी को हाइड्रेटेड बनाए रखता है.
ठंडा-ठंडा मीठा तरबूज खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है लेकिन इसमें इतने सारे बीज होते हैं कि तरबूज खाने में परेशानी होती है.
अगर आप बिनी बीजों के तरबूज की स्लाइस खाना चाहते हैं को इसे काटने की ट्रिक फॉलो करें जिससे इसके सारे बीज आसानी से बाहर निकल जाएं.
तरबूज को गोल-गोल काटिए. अगर आप तरबूज को गोल स्लाइस में काटेंगे तो बीज निकालने में काफी आसानी होगी.
इसके अलावा आप तरबूज की लम्बी फांक काटकर भी बीज आसानी से निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
इसके लिए पहले तरबूज के किनारों से गोल शेप में एक स्लाइस निकाल लें.
अब तरबूज को सीधा खड़ा करें और चाकू की मदद से छिलके उतार लें.
अब इसकी लम्बी-लम्बी स्लाइस काट लें. अब सभी स्लाइस में बीज साफ नजर आएंगे जिन्हें आप आसानी से निकाल सकते हैं.