गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा तरबूज स्वाद में उम्दा लगता है साथ ही पानी की कमी भी पूरी करता है.
लेकिन मुश्किल होती है तरबूज के बीज अलग करने में. यह वाकई झंझट का काम लगता है. ऐसे में शॉर्टकट अपनाइए.
कुछ टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से तरबूज के सारे बीज निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
सबसे पहले तरबूज को सीधा रखकर किनारों से लंबा लंबा काट दें. ताकि मोटा छिलका अलग हो जाए.
इसके बाद ऊपर से गोल-गोल काट दें. तरबूज को इसी तरह खड़ा रहने दें.
अब तरबूज की लंबी लंबी फांके निकाल लें. आपको सारे बीज साफ नजर आ जाएंगे.
इस तरह बीजों को आप आसानी से एकबार में निकाल सकते हैं.