घर में तरबूज से बनाएं ये ड्रिंक, गर्मी से तुरंत मिलेगी राहत

By Aajtak.in

20, May 2023

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा मीठे तरबूज का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. इसका सेवन शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देता.

इस स्वादिष्ट तरबूज को सिर्फ काटकर ही क्यों खाना. इससे स्वादिष्ट ड्रिंक तैयार की जाती है, जिसे लोग खूब शौक से पीते हैं.

इस ड्रिंक को बनाना बेहद आसान है और स्वाद में भी लाजवाब है. आइए फटाफट जान लेते हैं रेसिपी-

5-6 पुदीना की पत्तियां, 1 चम्मच नींबू का रस, आधा तरबूज (क्यूब्स में कटा हुआ), 1 छोटा चम्मच शुगर सिरप, 1 छोटा चम्मच काला नमक, 5-6 आइस क्यूब और सोडा वाटर.

सामग्री

सबसे पहले तरबूज की स्लाइस काटकर छिलका अलग कर लीजिए.

अब इनके बीज अलग करके मिक्सी में डालकर जूस निकाल लें.

अब एक गिलास में आइस क्यूब, नींबू स्लाइस डालें.

सोडा वाटर डालने के बाद तरबूज का जूस डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.