By Aajtak.in
तरबूज का सेवन गर्मियों के मौसम में बेहद फायदेमंद होता है. अधिकतर लोग इसे काटकर खाना पसंद करते हैं.
तरबूज को काटकर खाने के अलावा आप इससे कई चीजें बना सकते हैं. आइए जानते हैं तरबूज से बनने वाली रेसिपीज़.
आप तरबूज का साल्सा बनाकर खा सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में बराबर मात्रा में तरबूज और प्याज के टुकड़े डालिए ऊपर से आधा नींबू निचोड़कर लुत्फ उठाइए.
तरबूज को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिए फिर इसमें चीज ग्रेट करके डालिए और पुदीने पत्ते के साथ टॉस कीजिए. ये सलाद आपको पसंद आएगा.
तरबूज के टुकड़े, 1 गिलास पानी और कुछ बर्फ के टुकड़े ब्लेंड कर लीजिए. ऊपर से नींबू का रस डालकर तरबूज की स्मूदी का स्वाद लीजिए.