सिंघाड़े उबालने का सही तरीका जानते हैं आप? अभी करें नोट

11 Dec 2023

सर्दियों के मौसम में सिंघाड़े बाजार में बिकने शरू हो जाते हैं. इन्हें कच्चा भी खाया जाता है और उबालकर भी खाया जाता है.

Credit: Getty Images

चटनी या चाय के साथ उबले हुए सिंघाड़े का स्वाद काफी अच्छा लगता है.

Credit: Getty Images

लेकिन क्या आप सिंघाड़े को उबालने का सही तरीका जानते हैं? अगर नहीं तो अभी जान लें ताकि आपके सिंघाड़े में स्वाद बरकरार रहे.

Credit: Getty Images

सिंघाड़े उबालने से पहले इन्हें अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. इसके बाद 1 नींबू लें और इसे 4 हिस्से कर लें.

Credit: Getty Images

अब कुकर में सिंघाड़े डालें. इसमें एक कप पानी और नींबू डालकर ढक्कन लगा दें.

Credit: Getty Images

3 सीटी में आपके सिंघाड़े उबलकर तैयार हो जाएंगे. छीलकर लुत्फ उठाएं.

Credit: Getty Images