पानी की बोतल में होते हैं टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु! तुरंत यूं करें साफ
By Aajtak.in
03 April 2023
पानी पीने के लिए हम रोजाना बोतल का इस्तेमाल करते हैं.
चमकती हुई पानी की बोतल दिखने में साफ लगती है लेकन असल में इसमें करोड़ों बैक्टीरिया होते हैं.
पानी के ट्रीटमेंट और शुद्धता पर काम करने वाली अमेरिकी कंपनी वॉटरफिल्टरगुरु की रिपोर्ट के अनुसार, साफ दिखने वाली पानी की बोतल में पानी पीना बिल्कुल सेफ नहीं है.
बोतल के मुंह पर टॉयलेट सीट से लगभग 40 हजार गुना ज्यादा जर्म्स होते हैं. इसीलिए पानी की बोतल को समय-समय पर अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी है.
पानी की बोतल को साफ करने के लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें. इससे ज्यादा मात्रा में बैक्टीरिया मर जाते हैं.
पानी की बोतल को साफ करने के लिए सबसे पहले उसे तेज गर्म पानी में भिगोकर रख दें.
अब पानी में बेकिंग सोडा और डिशवॉशर डालकर मिला दें.
इसके बाद अच्छी से स्क्रब से साफ करते हुए पानी की बोतल को धोएं फिर इसे धूप में सुखा दें.
इससे आपकी पानी की बोतल अच्छी तरह साफ होगी. हफ्ते में 3-4 पानी का बोतल को इसी तरह साफ करें.