By: Chetan
पानी की बोतल का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. गर्मियों के मौसम में पानी ठंडा करने के लिए बोतलों को भरकर फ्रिज में रखते हैं.
पानी को बोतल को अधिकतर लोग रोजाना साफ नहीं करते. इस कारण बोतल के मुंह पर गंदगी की सफेद परत जम जाती है. जिसको साफ करना मुश्किल हो जाता है.
पानी की बोतल को अच्छी तरह चमकाने के लिए आप कुछ क्लीनिंग टिप्स की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं-
पानी की बोतल के मुंह पर यानी जहां सफेद परत जमी हुई है उसपर बेकिंग सोडा और थोड़ा डिशवॉशर डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
इसके बाद ब्रश की मदद से बोतल को रगड़कर साफ कर लें. अब गर्म पानी से बोतल को धो लीजिए. सफेद परत हट जाएगी.
आप बेकिंग पाउडर की जगह विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
बोतल को हर रोज बाकि बर्तनों की तरह डिशवॉशर से अच्छी तरह साफ करें.
कोशिश करें कि पानी की बोतल को साफ करने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल करें ताकि बैक्टीरिया भी मर जाएं.