क्रिसमस की शाम पिएं Warm Chocolate Shots, यूं करें तैयार
ठंड के मौसम में हॉट चॉकलेट पीने का अलग ही मजा है.
क्रिसमस की शाम को और खास बनाने के लिए आज हम हॉर्ट च़ॉकलेट शॉर्ट्स की रेसिपी लेकर आए हैं, चॉकलेट खाने के शौकीन इसे जरूर ट्राई करें.
Pic Credit: urf7i/instagramसामग्री- 3/4 कप लो-कैलोरी चॉकलेट टुकड़ों में कटी हुई, 1/2 कप दूध, 2 टी स्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर, 2 टी स्पून लो-कैलोरी स्वीटनर.
Pic Credit: urf7i/instagramसबसे पहले चॉकलेट को एक गहरे माइक्रोवेव-सेफ बाउल में रखें और माइक्रोवेव में हाई पर तीस सेकंड के लिए पिघलाएं.
Pic Credit: urf7i/instagramअब गर्म च़ॉकलेट को माइक्रोवेव से निकालकर अच्छी तरह फेंट लें.
Pic Credit: urf7i/instagramएक नॉन स्टिक पैन में दूध गरम करें, लेकिन इसे उबालें नहीं. इसे चॉकलेट में डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
Pic Credit: urf7i/instagramइंस्टेंट कॉफी पाउडर को दो बड़े चम्मच गर्म पानी में घोलें और इसे चॉकलेट-दूध के मिश्रण में मिलाएं. इसके बाद लो कैलोरी स्वीटनर डालकर मिक्स कर लें.
Pic Credit: urf7i/instagramमिश्रण को आठ गिलास में डालें और गरमागरम परोसें.
Pic Credit: urf7i/instagram