24 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

क्रिसमस की शाम पिएं Warm Chocolate Shots, यूं करें तैयार


ठंड के मौसम में हॉट चॉकलेट पीने का अलग ही मजा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्रिसमस की शाम को और खास बनाने के लिए आज हम हॉर्ट च़ॉकलेट शॉर्ट्स की रेसिपी लेकर आए हैं, चॉकलेट खाने के शौकीन इसे जरूर ट्राई करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- 3/4 कप लो-कैलोरी चॉकलेट टुकड़ों में कटी हुई, 1/2 कप दूध, 2 टी स्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर,  2 टी स्पून लो-कैलोरी स्वीटनर.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले चॉकलेट को एक गहरे माइक्रोवेव-सेफ बाउल में रखें और माइक्रोवेव में हाई पर तीस सेकंड के लिए पिघलाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब गर्म च़ॉकलेट को माइक्रोवेव से निकालकर अच्छी तरह फेंट लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक नॉन स्टिक पैन में दूध गरम करें, लेकिन इसे उबालें नहीं. इसे चॉकलेट में डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

इंस्टेंट कॉफी पाउडर को दो बड़े चम्मच गर्म पानी में घोलें और इसे चॉकलेट-दूध के मिश्रण में मिलाएं. इसके बाद लो कैलोरी स्वीटनर डालकर मिक्स कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

मिश्रण को आठ गिलास में डालें और गरमागरम परोसें.

Pic Credit: urf7i/instagram