अखरोट कैसे बनता है? वीडियो में देखें बीज से पौधे और फिर फल बनने तक की पूरी प्रोसेस

By-Mradul Singh Rajpoot

पहाड़ी राज्यों में अखरोट की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है लेकिन बढ़ती डिमांड के कारण अब मैदानी एरिया में भी होने लगी है.

अखरोट ड्राईफ्रूट

Credit: Pixlr

अखरोट खाने से शरीर को कई फायदे होते हैं. दिमाग को सही रखने से लेकर वजन कम करने तक इसके कई लाभ हैं.

अखरोट खाने के फायदे

Credit: Pixlr

मार्केट में खोल (कटोर छिलका) वाले और बिना खोल वाले दोनों तरह के अखरोट मिलते हैं जिसे लोग अपनी सुविधानुसार खरीद लेते हैं.

Credit: Pixlr

अखरोट की खेती भारत में जम्मू और कश्मीर, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश तथा अरुणाचल प्रदेश में होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि अखरोट कैसे बनता है. यानी बीज से पौधा और पौधे से फल बनने की प्रोसेस क्या होती है?

Credit: Pixlr

अगर नहीं सोचा, तो आज हम आपको बीज से अखरोट बनने की पूरी प्रोसेस बताएंगे. पहले ये वीडियो भी देखें.

Credit: Pixlr

सबसे पहले अखरोट के बीजों से उसके पौधे नर्सरी में तैयार किए जाते हैं. जहां उन्हें कुछ महीने तक रखा जाता है और उनकी देखभाल की जाती है.

Credit: Pixlr

फिर उन्हें खुले स्थान में जाकर रोप दिया जाता है. प्राय: खेतों में रोपने का समय दिसंबर के आसपास होता है क्योंकि इस समय ठंड होती है.

Credit: Pixlr

खेत में जब वह पेड़ बड़े हो जाते हैं और उनमें फल आ जाते हैं तो उनके कीड़े लग जाते हैं जिन्हें छिड़काव से नष्ट करते हैं.

Credit: Pixlr

फल जब पक जाते हैं तो उन्हें मशीनों से तोड़ लिया जाता है और उन्हें ट्रक में भरकर खाली जगह ले जाते हैं.

Credit: Pixlr

इसके बाद अखरोट के फल को खुले मैदान में कुछ समय धूप में सूखने के लिए रख दिया जाता है और फिर उन्हें मशीन से इकट्ठा कर लिया जाता है.

Credit: Pixlr

फिर इन फलों को ट्रक फैक्ट्री में भेज दिया जाता है जहां इन्हें सबसे पहले कन्वेयर बेल्ट पर पहुंचाया जाता है, जहां इनकी धुलाई होती है.

Credit: Pixlr

फिर इनका क्वालिटी चैक होता है और उन्हें होल वाली जाली से गुजारा जाता है जिनमें से छोटे आकार वाले अखरोट नीचे गिर जाते हैं.

Credit: Pixlr

फिर उन्हें अलग-अलग साइज के मुताबिक, पैक किया जाता है और मार्केट में बिकने के लिए ये तैयार हो जाते हैं

Credit: Pixlr