02 September 2024
aajtak.in
आज ज्यादातर युवा अपनी बॉडी बनाने के लिए जिम जाते हैं. जल्दी बॉडी बनाने के चक्कर में प्रोटीन, मांस और अंडा का सेवन करने लगते हैं.
इसको लेकर एक बॉडीबिल्डर ने वृंदावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या बॉडी बनाने के लिए अंडे या नॉनवेज खाना जरूरी है?
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो सोचते हैं कि बिना मांस-मछ्ली के शरीर नहीं बनता है, उनको भ्रम है.
प्रेमानंद महाराज के अनुसार शाकाहारी भोजन करके भी अच्छी बॉडी बनाई जा सकती है.
महाराज जी के मुताबिक, शरीर के बल से ज्यादा आत्म बल होता है. आत्म बल वाले लोगों ने ही बड़े-बड़े काम किए हैं.
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'मांस खाने से आप सिर्फ मोटे हो सकते हो, लेकिन शाकाहारी भोजन से जो शरीर बनता है, उसमें आत्म बल ज्यादा होता है.'
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'स्वास्थ्य के लिए अन्य खानपान की सामग्री भी फायदेमंद है.'
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मांस का सेवन मनुष्य के लिए बना है. किसी जीव को मारना कहां तक सही है.
बता दें प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.